Mandi: गागल से लापता चल रहा व्यक्ति सैप्टिक टैंक में मिला मृत
punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 04:52 PM (IST)

नेरचौक (निस): बल्ह उपमंडल के गागल से लापता एक व्यक्ति सैप्टिक टैंक में मृत मिला है। गागल निवासी बलबीर ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका भाई अमरनाथ 3-4 दिनों से लापता था। गागल अस्पताल के साथ लिंक रोड में बने सैप्टिक टैंक का ढक्कन खुला था, जिसके चलते उसका भाई टैंक में गिर गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संजय कुमार ने की है।