Mandi: घात लगाकर बैठे तेंदुए ने भेड़-बकरियों के झुंड पर हमला कर 52 को मौत के घाट उतारा

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 10:37 PM (IST)

मंडी(रीता): मंडी जिले के सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सकरयार गाड में जंगल में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने भेड़-बकरियों के झुंड पर हमला कर 52 भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार इस झुंड में करीब 75 भेड़ें थीं जिसमें अब सिर्फ 23 ही बची हैं। भेड़ें देवेंद्र कुमार पुत्र लाहलुराम, गोपाल एवं गीतानंद पुत्र जीत राम की थीं। जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े 9 बजे हुई। जैसे ही तेंदुए ने हमला किया तो भेड़ें इधर-उधर भागने लगीं तथा भेड़पालक देवेंद्र कुमार अफरा-तफरी में खच्चर के खूर के नीचे आकर घायल होकर बेहोश हो गया।

घटना के दूसरे दिन सुबह जब देवेंद्र कुमार को होश आई तो मौके पर कुछ भेड़-बकरियां मृत पड़ी थीं और कुछ गायब थीं। इसके बाद वे लगभग 2 किलोमीटर दूर अन्य जगह लगे डेरे की तरफ गए, वहां जाकर उन्हें रात को हुई घटना की आपबीती सुनाई। देवेंद्र कुमार ने तुरंत गांव में सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण भेड़-बकरियों को ढूंढने में जुट गए। खोज में कुछ भेड़-बकरियां मृत मिलीं तो कुछ जीवित थीं। घटना की सूचना मिलने पर वीरवार को वन विभाग की टीम, पशुपालन विभाग के चिकित्सालय कटौला के अधिकारी तथा पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और नुक्सान का जायजा लिया। गांव के रामशरण, जीत राम, मोहन सिंह, गोपी सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रभावित भेड़पालकों को उचित सहायता राशि देने की प्रशासन व सरकार से मांग उठाई है।

डा. तेंजेंद्र कुमार, पशुपालन विभाग कटौला मंडी ने कहा 35 भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया। इनमें 19 भेंड़ें देवेंद्र कुमार की, 15 गोपाल की और 1 गीतानंद की थी। ढांक के नीचे से मृत भेड़ों को निकाला गया, जबकि कुछ को गिद्ध व तेंदुए द्वारा खा लिया गया था।

-

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News