बुद्धिल नदी पर बने लकड़ी के पुल पर गिरी भारी भरकम चट्टान, एकमात्र रास्ता पूरी तरह से बंद
punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 04:40 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): भरमौर के बगडू गांव के निवासियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे इस गांव को लाहल व भरमौर के मुख्य मार्ग से जोडऩे वाले बुद्धिल नदी पर बने एकमात्र लकड़ी के पैदल पुल पर भारी भरकम चट्टान गिर गई। इसके कारण गांव को लाहल से जोडऩे वाला एकमात्र रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। इसके चलते बगडू गांव के निवासी अपने काम पर जाने के बजाए घर वापस लौट गए। वहीं लाहल, खणी व भरमौर के विभिन्न स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पाए। गांव वासियों ने बताया कि वह अपने काम पर नहीं जा सके है और न ही बच्चे स्कूल जा सके हैं। उन्होंने शीघ्र इस चट्टान को तोडऩे तथा रास्ता बहाल करने की मांग की है।
उधर, पूलन पंचायत की प्रधान अनिता कपूर ने इसकी तुरंत जानकारी प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग को दी है। उन्होंने कहा कि इस चट्टान के पुल पर गिरने से पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ होगा। इसकी जांच लोक निर्माण विभाग स्वयं करेगा। वहीं तुरंत कार्रवाई करते हुए एस.डी.ओ. भरमौर विशाल चौधरी ने अपनी टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचकर पुल को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुल को कोई भी क्षति नहीं पहुंची है। उन्होंने पुल के ऊपर गिरी चट्टान को तोडऩे के लिए विभागीय मजदूर व मशीनरी लगा दी है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि फिलहाल एक किनारे से पैदल चलने योग्य रास्ता बनाने का कार्य शुरू कर दिया है और शनिवार तक मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।