जब उफनते नाले में फंसे मणिमहेश पर गए 22 श्रद्धालु, ऐसे किया Rescue (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 01:37 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): लाहौल-स्पीति से मणिमहेश यात्रा पर निकला श्रद्धालुओं का 22 सदस्यी दल डुग्गी नाले में अचानक फंस गया। बता दें कि सोमवार दोपहर को ग्लेशियर पिघलने से डुग्गी नाले का जलस्तर बढ़ गया। जिससे श्रद्धालुओं को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
PunjabKesari

गनीमत यह रही कि मणिमहेश एडवेंचर एजेंसी का एक दल डुगी नाले के दूसरे छोर पर दिल्ली से आए एक दल को क्षेत्र में एडवेंचर गतिविधियों बारे जानकारी दे रहा था। 
PunjabKesari

श्रद्धालुओं के चिल्लाने की आवाज सुन एडवेंचर ग्रुप के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने उफनते नाले से 22 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया। नाला पार करने के बाद श्रद्धालुओं की सांस में सांस आई। जिसके बाद भी श्रद्धालु यात्रा के अपने अगले पड़ाव के लिए निकल गए। बताया जा रहा है कि नाले में बाढ़ से भेड़ पालकों द्वारा बनाई गई लकड़ी की अस्थाई पुली भी बह गई।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News