हिमाचल में सत्ता परिवर्तन की आहट, खट्टर के दरबार में हाजिर हुए हिमाचल के आलाधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 02:30 PM (IST)

परवाणु (चंद्रशेखर धरणी): हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की आहट से अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है। वीरभद्र सरकार में उच्च पदों पर तैनात हिमाचल के आलाधिकारी भाजपा में अपनी नजदीकियां बढ़ाने की कवायद में जुट गए हैं। हिमाचल पुलिस के महानिदेशक सोमेश गोयल और एडीजीपी एसआर मर्डी रविवार को टिंबर ट्रेल में चल रहे हरियाणा सरकार के चिंतन शिविर में हाजिरी लगाने पहुंचे। दोनों बड़े अधिकारियों के यहां पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। दोनों ही अधिकारी वीरभद्र के काफी नजदीकी माने जाते हैं लेकिन आचार संहित लगे होने के बावजूद दोनों के पड़ोसी राज्य सरकार के कार्यक्रम में शामिल होना कई संकेत दे रहा है। 


एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार
आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के सोमवार को नतीजे आने वाले हैं और एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है। एग्जिट पोल अगर सही हुए तो हिमाचल में भाजपा बड़े मार्जन से सरकार बनाएगी। यही कारण है कि अधिकारियों में अभी से खलबली मची हुई है और वे लॉबिंग में जुट गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News