एम्बुलैंस सेवा गविता के लिए बनी वरदान, 108 में बेटे को दिया जन्म

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 04:10 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): संकट की घड़ी में 108 एम्बुलैंस लोगों की सेवा में हमेशा से तत्पर रही है। ताजा मामला ज्वालामुखी के सनेहत की रहने वाली गविता का है। गत दिन घर पर गविता की तबीयत बिगड़ गई। गविता के परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उसको ज्वालाजी अस्पताल में दिखाया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर पर महिला को 108 एंबुलैंस से टांडा मैडीकल अस्पताल रैफर कर दिया गया। अभी महज 5 किलोमीटर का ही सफर तय हुआ था कि अचानक महिला को प्रसव वेदना प्रारंभ हो गई। इसके बाद 108 के अंदर मौजूद मैडीकल कर्मियों ने अपना काम शुरू कर दिया।

गाड़ी को किनारे में खड़ा करके प्रसव करवाने की तैयारी की गई। 108 के कर्मियों की मेहनत और प्रशिक्षण रंग लाया और थोड़ी ही देर में कविता ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। 108 एम्बुलैंस के ईएमटी विवके शर्मा और पायलट संजय ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है। उनका कहना था कि कई बार इस प्रकार के हालात बन जाते हैं, जिसमें 108 के कर्मियों को ही महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ती है जिसके लिए उनको प्रशिक्षित भी किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News