डाडासीबा के चनौर में पेड़ से टकराई पिकअप जीप, 9 लोग घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 07:59 PM (IST)

डाडासीबा (ब्यूरो): पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत चनौर-तियामल सड़क पर बेसहारा बैल को बचाते एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में 9 लोग घायल हो गए। घायलों को डाडासीबा सिविल अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल 2 महिलाओं को मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर किया गया है। हादसा बुधवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ। ग्राम पंचायत गुरनबाड़ से एक ही परिवार के लोग व संबंधी शीतला गांव में किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वापसी पर चनौर के समीप तियामल सड़क पर अचानक बेसहारा बैल सामने आ गया, जिसे बचाते हुए चालक जीप से संतुलन खो बैठा और जीप पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में जीप सवार 9 लोग घायल हो गए। 2 महिलाओं राजकुमारी और तृष्ला देवी को मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर किया है। हादसे में घायल लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं। डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी किशोर चंद ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।
हादसे में ये हुए घायल
घायलों में लीला देवी (65) पत्नी उत्तम चंद निवासी गांव पनियामल, राजकुमारी (46) पत्नी संजय कुमार निवासी ग्राम बल्ला नैहरनपुखर, वंदना कुमारी पत्नी देशराज निवासी गांव गुरनबाड़, सुलोचना देवी (57) पत्नी बलवीर सिंह निवासी गांव नंगल चौक, तृष्ला देवी पत्नी तिलक राज निवासी गांव गुरनबाड़, राजकुमारी पत्नी ज्ञानचंद निवासी ग्राम रक्कड़, सीमा देवी पत्नी सनी निवासी गांव हार मिंटा, तिलक राज पुत्र रंजीत सिंह निवासी गुरनबाड़, बिंदु कुमारी पत्नी संजू निवासी गांव कथोग ज्वालामुखी शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here