HRTC की Volvo Bus में बिना टिकट पकड़ी 9 सवारियां, कंडक्टर Suspend
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 07:09 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस में सवारियों का टिकट न काटना कंडक्टर को महंगा पड़ गया है। निगम प्रबंधन ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कंडक्टर को सस्पैंड कर दिया है, वहीं आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। निगम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एचआरटीसी वोल्वो बस (एचपी 63-2848) डल्हौजी-दिल्ली रूट पर जा रही थी। इस दौरान बस में 42 सवारियां सफर कर रही थीं। सफर के दौरान जैसे ही बस कुराली पंजाब के समीप पहुंची तो निगम के उड़नदस्ते ने बस रोकी और बस में बैठी सवारियों के टिकटों की जांच की। इस दौरान 9 यात्री बिना टिकट के सफर करते पाए गए। कंडक्टर ने 9 सवारियों की टिकट ही नहीं बनाई थी। बस में दीपक चालक व रोहित गुलेरिया परिचालक कार्यरत थे। परिचालक रोहित गुलेरिया को उक्त गंभीर मामले में संलिप्त पाए जाने पर आईएसबीटी दिल्ली पहुंचने पर ही ड्यूटी से हटा दिया गया और उसके स्थान पर अन्य परिचालक को उक्त बस सेवा के साथ तैनाती दी गई।
कंडक्टर पर आरोप पत्र दाखिल कर जांच करने के निर्देश
मामला सामने आने के बाद मंडलीय कर्मशाला तारादेवी के प्रबंधक तकनीकी को कंडक्टर रोहित गुलेरिया को सेवा से निलंबित कर आरोप पत्र दाखिल करने और डे टू डे बेस पर जांच करने के आदेश दे दिए हैं। हाल ही में हिमाचल पथ परिवहन निगम की निदेशक मंडल की बैठक हुई थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने निगम की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा था। इसी निर्णय के तहत एचआरटीसी के सभी उड़नदस्तों को सक्रिय एवं तत्परता से कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को भी देर रात्रि व प्रात:काल में बस सेवाओं के औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
आगामी दिनों में जारी रहेंगे निरीक्षण : संदीप कुमार
एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने बताया कि निगम के उड़नदस्ते ने डल्हौजी-दिल्ली रूट पर 9 यात्रियों को वोल्वो बस में बिना टिकट सफर करते पाया। टीम ने कार्रवाई करते हुए परिचालक को सस्पैंड किया है। वहीं आगामी कार्रवाई भी शुरू की है। यह निरीक्षण आगामी दिनों में जारी रहेंगे। उड़नदस्तों को सख्ती से बसों के निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here