हिमाचल में कोरोना ने फिर ली 9 लोगों की जान, 296 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 11:52 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना ने शुक्रवार को फिर 9 लोगों की जान ले ली है। इनमें 3 की मौत आईजीएमसी, मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी व एमएमयू सोलन में 2-2 और चम्बा व सिरमौर में 1-1 मौत हुई है। आईजीएमसी में रोहड़ू चिडग़ांव के निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर के 61 वर्षीय व्यक्ति व अर्की के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। वहीं नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हमीरपुर जिला के सुजानपुर के एक व्यक्ति और मंडी जिला के ही सिध्यानी निवासी व्यक्ति की मौत हुई है।

वहीं एमएमयू सोलन में हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रॉनिक्स कॉर्पाेरेशन में अधिकारी के पद पर कार्यरत कंडाघाट निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति व नालागढ़ के 55 वर्षीय व्यक्ति व्यक्ति की मौत हुई है। उधर, चम्बा जिला में करीयां के 35 वर्षीय व्यक्ति व सिरमौर जिला के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 45 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मोहाली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के मौसेरे भाई की भी कोरोना से मौत हो गई है।

प्रदेश में शुक्रवार को केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज और उनकी पत्नी सहित कोरोना के 296 नए मरीज सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 16, चम्बा के 7, हमीरपुर के 15, कांगड़ा के 37, किन्नौर के 9, कुल्लू के 9, लाहौल-स्पीति के 2, मंडी के 57, शिमला के 48, सिरमौर के 48, सोलन के 41 और ऊना के 7 मरीज शामिल हैं। वहीं आज 294 लोग रिकवर होकर घर लौट गए हैं। इनमें सिरमौर के 72, शिमला के 69, ऊना के 37, कांगड़ा के 30, कुल्लू के 27, हमीरपुर के 21, बिलासपुर के 16, चम्बा के 12 व किन्नौर के 10 लोग शामिल हैं।  

मंडी जिला में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को जिला में 57 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 20 मामले सुंदरनगर, करसोग से 4, बल्ह से 4, सरकाघाट से 3, जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा से 2, पधर से 5, सदर से 14, धर्मपुर से 2, चच्योट से 2 व एक मामला बालीचौकी से सामने आया है। मंडी शहर के बाद अब सुंदरनगर नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है जहां डॉक्टरों के अलावा विधायक के संपर्क में आने वालों की चेन भी आगे बढ़ रही है। अभी नाचन वाले विधायक के संपर्कों के सैंपल नहीं हुए हैं और अगर यहां भी मामले आते हैं तो चेन काफी लंबी हो सकती है।

शिमला में पॉजिटिव पाए गए 48 मामलों में संजौली का 1, न्यू शिमला के 3, चक्कर का 1, छोटा शिमला के  2, चौड़ा मैदान का 1, खलीणी का 1, ब्योलियां के 2, चौड़ा मैदान का 1, टिक्कर के 2, सुन्नी का 1, मतियाणा का 1, ठियोग के 4, रोहड़ू के 15, रामपुर के 8, नेरवा का 1, चिडग़ांव का 1, मंडी का 1, सोलन का 1 व सिरमौर का रहने वाला एक व्यक्ति शामिल है।

सोलन मेंं 41 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सोलन के 11, बद्दी के 12, नालागढ़ के 9, परवाणु के 3, एमएसयू के 3, रामशहर के 2 और एक मामला कसौली का है। इनमें डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के 7, आईएलआई के 15, एंटीनेटल 1, सरी वार्ड के 2, प्रसव के बाद सरी वार्ड में भर्ती 1, फ्रंट लाइन वर्कर 1, वालंटियर 13 व एक मामला ओपीडी का है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 32 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं।

वहीं हमीरपुर जिला में 15 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें गलोड़ के बुधवीं का 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है जबकि रैपिड एंटीजन टैस्ट में नादौन के बेला गांव का 26 वर्षीय युवक, ककड़ गांव का 50 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा जिला के आलमपुर क्षेत्र के साई गांव का 27 वर्षीय युवक व मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की 35 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मचारी पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 10 अन्य मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।

चम्बा में पॉजिटिव पाए गए 7 लोगों में करीयां का 35 वर्षीय व्यक्ति (जिसकी मौत हो गई है, चम्बा शहर के धड़ोग मुहल्ले की 55 वर्षीय महिला, सुपड़ी का 69 वर्षीय बुजुर्ग, गांव भद्रम की 46 वर्षीय महिला व 55 वर्षीय व्यक्ति, कियाणी में 36 वर्षीय व्यक्ति और गांव चकलू का 70 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News