टैंकर से 846 ग्राम भुक्की बरामद, चालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 03:00 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश) : सदर थाना पुलिस ने यातायात चैकिंग के दौरान एक टैंकर से 846 ग्राम भक्की (चूरापोस्त) बरामद की है। पुलिस नें टैंकर चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सदर थाना के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार की अगुवाई में एचएचसी महेंद्र सिंह व कांस्टेबल सुनील कुमार द्वारा गत दिवस जंगल सुंगल के पास चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर यातायात चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान घागस की तरफ से आ रहे एक टैंकर को जांच के लिए रोका गया और चालक को कागजात दिखाने को कहा गया। जिस पर चालक ने घबराते हुए कैबिन खोल कर उससे दस्तावेज की फाइल निकाली तो वहां से एक पॉलीथीन का लिफाफा भी नीचे गिर गया। जिस पर पुलिस कर्मियों की नजर पड़ गई। पॉलीथीन के बारे में पुछने पर चालक घबरा गया। शक आधार पर पुलिस कर्मियों ने उस पॉलीथीन के लिफाफे की जांच की तो उसमें भुक्की पाई गई। बरामद भुक्की का वजन करने पर वह 846 ग्राम पाई गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान हाकम सिंह (31) निवासी जिला संगरूर (पंजाब ) के रूप में हुई है। वहीं डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले में सदर थाना पुलिस द्वारा आगमी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News