Kullu: मनाली से लेह व जांस्कर रवाना हुए 750 छोटे-बड़े वाहन, फिलहाल वन-वे रहेगी आवाजाही

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 06:59 PM (IST)

मनाली (सोनू): रविवार को खिली धूप के बीच मनाली-लेह मार्ग सहित जांस्कर के लिए वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। मनाली से लेह व जांस्कर की ओर 750 छोटे-बड़े वाहन रवाना हुए। सोमवार को लेह से वाहन मनाली की ओर आएंगे। बारालाचा दर्रे में 2 से अढ़ाई फुट बर्फ की चादर बिछी हुई है। फिलहाल इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही वन-वे ही रहेगी।

गत दिनों हुए भारी हिमपात से दर्रे बर्फ से ढक गए हैं। इस बार समय से पहले ही हुए भारी हिमपात से सभी की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। हालांकि बीआरओ ने शिंकुला सहित बारालाचा दर्रे से बर्फ हटाकर लेह सहित जांस्कर मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया है, लेकिन हिमपात के समय वाहन चालकों को 6 दिन तक एक ही जगह इंतजार करना पड़ा है। गौर रहे कि इन दिनों लेह-लद्दाख के लिए रसद सहित सर्दियों के लिए जरूरत का सामान बारालाचा दर्रा से होकर जा रहा है। डीसी लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने कहा कि बारालाचा दर्रे के दोनों ओर बर्फ के ढेर लगे हैं। उन्होंने कहा कि दर्रे में हालात सामान्य होने तक यातायात एकतरफा ही रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News