सरकार ने 7 तहसीलदारों को पदोन्नत कर बनाया जिला राजस्व अधिकारी, जानिए किसे कहां किया तैनात

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 09:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने 7 तहसीलदारों को पदोन्नत करके जिला राजस्व अधिकारी बनाया है। पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की है। पदोन्नत होने वाले तहसीलदारों में मनीष चौधरी, देस राज भाटिया, मनोज कुमार, केशव राम, डॉ. संत राम शर्मा, सुनील कुमार और नारायण सिंह चौहान शामिल हैं। पदोन्नति के बाद मनीष चौधरी को धर्मशाला, देव राज भाटिया को हमीरपुर, मनोज कुमार को कुल्लू, केशव राम को सोलन, डॉ. संत राम शर्मा को शिमला, सुनील कुमार को चम्बा तथा नारायण सिंह चौहान को सिरमौर का जिला राजस्व अधिकारी लगाया गया है।

10 जिला राजस्व अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त दायित्व

इसके साथ ही सरकार ने 10 जिला राजस्व अधिकारियों को तहसीलदार व तहसीलदार रिकवरी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इसके तहत जिला राजस्व अधिकारी कांगड़ा मनीष चौधरी को तहसीलदार रिकवरी कांगड़ा, जिला राजस्व अधिकारी हमीरपुर देव राज भाटिया को तहसीलदार हमीरपुर व तहसीलदार रिकवरी हमीरपुर, जिला राजस्व अधिकारी कुल्लू मनोज कुमार को तहसीलदार रिकवरी कुल्लू, जिला राजस्व अधिकारी सोलन केशव राम को तहसीलदार रिकवरी सोलन, जिला राजस्व अधिकारी शिमला डॉ. संत राम शर्मा को तहसीलदार रिकवरी शिमला, जिला राजस्व अधिकारी चम्बा सुनील कुमार को तहसीलदार रिकवरी चम्बा, जिला राजस्व अधिकारी सिरमौर नारायण सिंह चौहान को तहसीलदार रिकवरी सिरमौर, जिला राजस्व अधिकारी मंडी राजीव कुमार को तहसीलदार रिकवरी मंडी, जिला राजस्व अधिकारी ऊना विद्याधर नेगी को तहसीलदार रिकवरी ऊना तथा जिला राजस्व अधिकारी बिलासपुर देवी राम को तहसीलदार रिकवरी बिलासपुर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिफारिशों पर कंसॉलिडेशन ऑफ होल्डिंग विभाग में तैनात सहायक कंसॉलिडेशन अधिकारी ओम प्रकाश को पदोन्नत कर कंसॉलिडेशन अधिकारी बनाया है, साथ ही उन्हें तहसीलदार अम्ब की पद पर तैनाती भी प्रदान की है।

मानवाधिकार आयोग में पद भरने की प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग के क्रियाशील होते ही विभिन्न श्रेणियों के 42 पदों के सृजित करने एवं भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार की तरफ से इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News