कुल्लू : पुलिस ने 5 मामलों में पकड़ी 2.636 किलोग्राम चरस, 7 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 07:31 PM (IST)

बंजार/कसोल/भुंतर (ब्यूरो): पुलिस ने विभिन्न मामलों में 2.636 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की है। इस प्रकरण में पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत 5 केस दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार ये मामले मणिकर्ण, भुंतर व अन्य जगह दर्ज हुए हैं। पुलिस के अनुसार पहले मामले में बंजार में फागू पुल के पास एक कार को चैकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान गाड़ी में 928 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी चालक रविंद्र शर्मा पुत्र देश राज निवासी रक्कड़ कांगड़ा और नरेंद्र कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी कांगड़ा को गिरफ्तार किया है। वहीं गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना भुंतर के तहत भुंतर इलाके में गश्त के दौरान टीकम राम पुत्र लाल सिंह निवासी ग्रामग को 27 ग्राम चरस के साथ धरा गया। तीसरे मामले में विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने भुंतर में नाकाबंदी के दौरान सुंदर सिंह पुत्र मोती राम निवासी कालंग को 760 ग्राम चरस के साथ दबोचा। चौथे मामले में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान भुंतर में जगविंदर पुत्र सतवीर निवासी अलीपुर हरियाणा, योगेश पुत्र सुशील निवासी अलीपुर हरियाणा को 502 ग्राम चरस की खेप के साथ पकड़ा।
पांचवे मामले में मणिकर्ण पुलिस ने गश्त के दौरान रितिक गर्ग पुत्र परमानंद गर्ग निवासी मकान नंबर-547 गंगा नगर राजस्थान के कब्जे से 419 ग्राम चरस पकड़ी। पांचों मामलों में 2.636 किलोग्राम चरस पकड़ी गई। इन मामलों में 7 तस्कर धरे गए। पुलिस की कार्रवाई से तस्कर सहमे हुए हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here