इंदौरा में ओवरलोडिंग पर 7 ट्रक जब्त, ARTO ने ठोका 1.47 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 08:53 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के तहत क्रशर उद्योगों के भारी मालवाहक वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग करने पर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की है। पुलिस ने इस दौरान 7 ट्रक जब्त किए हैं। एआरटीओ कंडवाल रमन शर्मा ने उक्त ट्रकों को इंपाऊंड कर भारी जुर्माना किया है। अतिरिक्त प्रभारी पुलिस थाना इंदौरा रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में लगे क्र शर उद्योगों के भारी मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग करके माल ले जाने से नियमों को तो ठेंगा दिखाया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र की सड़कों को भी नुक्सान पहुंच रहा है।
PunjabKesari, Truck Impound Image

एएसआई मनजीत मनकोटिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इंदौरा-काठगढ़ मार्ग पर कार्रवाई करते हुए 7 ट्रकों को जब्त कर लिया। पुलिस ने उक्त वाहनों के ओवरलोडिड होने के कारण मामला एआरटीओ कंडवाल को भेज दिया। उन्होंने सभी ट्रकों का वजन करवाया और उनमें ओवरलोडिंग पाए जाने पर देर शाम करीब साढ़े 7 बजे 1.47 लाख रुपए जुर्माना कर दिया। एआरटीओ ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में मालवाहक वाहन ओवरलोङ्क्षडग करते पाए गए तो जब्त कर कोर्ट भेज दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News