मंडी में कोरोना के 7 नए केस, गोहर पुलिस थाना के 5 पुलिस कर्मी चपेट में

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 09:14 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): जिला मंडी के पुलिस थाना गोहर के 5 पुलिस कर्मियों समेत शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के  7 मामले आए हैं। अब तक 4 दिनों में 50 से अधिक मामले सामने आए हैं। नए संक्रमितों में एक एएसआई, 3 आरक्षी व 1 एचएचसी शामिल है। पांचों लोग गत दिनों पॉजिटिव आए कुक के संपर्क में आए थे। प्रशासन का कहना है कि कुक की रैंडम सैंपलिंग के बाद से ही सभी लोग आइसोलेशन में थे। 5 कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब इनके प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। थोड़ी राहत की बात यह रही कि थाना प्रभारी समेत 15 अन्य जवानों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

2 अन्य संक्रमितोंं में 25 वर्षीय युवक सेना का जवान है, वह गोहर उपमंडल की देलग टिकरी पंचायत के खाटी कुटला गांव का रहने वाला है और 10 दिन पहले घर आया था। दूसरा संक्रमित 41 वर्षीय सरकाघाट उपमंडल के मसेरन का रहने वाला है। वह गोहर में करियाने की दुकान में सेल्जमैन का काम करता है। यह पुलिस थाना में अक्सर राशन छोडऩे जाता था जो कुक व पुलिस कर्मियों के संपर्क में आया था। प्रशासन ने सभी संक्रमितों को डीसीसीसी सदयाणा शिफ्ट कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेेंद्र शर्मा ने 5 पुलिस कर्मियों समेत 7 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News