आईजीएमसी में 7 महीने के बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 12:37 PM (IST)

शिमला : प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सोमवार सुबह उस समय हंगामा हो गया जब चिल्ड्रन वार्ड में दाखिल 7 महीने  के बच्चे की अचानक मौत हो गई। बच्चे को रविवार को रोहड़ू के देविधार गांव से ईलाज के लिए लाए थे। बच्चे को खांसी थी उसे चिल्ड्रन वार्ड में दाखिल कर लिया। सोमवार सुबह बच्चे को जैसे इंजेक्शन लगाया उसके बाद बच्चे के शरीर मे लाल निशान पड़ने लगे और कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की मां परीक्षा रावत ने बताया कि वो अपने 7 महीने के  बच्चे को खांसी के ईलाज के लिए रोहड़ू से लाये थे उसे चिकित्सकों ने दाखिल कर लिया और इंजेक्शन दिया। लेकिन सोमवार सुबह बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया। क्योकि जिस बेड 38 नंबर पर उनका बच्चा था उसी बेड पर 14 साल का बच्चा एडमिट था उसे 14 साल वाले बच्चे का इंजेक्शन लगा दिया। उसके बाद उनके बच्चे के शरीर में लाल निशान पड़ने लगे। उसके बाद बच्चे की मौत हो गयी। मृतक बच्चे की मां ने न्याय की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News