लोक निर्माण विभाग में 7 JE, 4 Clerk और 18 JOA रैगुलर, 15 दिनों के भीतर करना हाेगा ज्वाइन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 05:18 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार के आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग ने अनुबंध पर सेवाएं दे रहे 5 कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। बीते 31 तक अनुबंध पर 3 साल पूरा करने वाले यशपाल को नियमितीकरण के बाद शिलाई, कृष्ण कुमार गुप्ता को चीफ इंजीनियर दफ्तर एनएच, कुलदीप सिंह को शिलाई, नवीन कुमार को बंजार और टशी केसंग को काजा में ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए हैं। इन्हें 15 दिनों के भीतर ज्वाइनिंग देनी होगी। वहीं जेई (मैकेनिकल) विशाल डोगरा को धर्मशाला और विवेक सैनी को मैकेनिकल डिवीजन ढली में नियमितीकरण के बाद ज्वाइन के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह अनुबंध काल पूरा करने वाले 4 लिपिकों भी रैगुलर किया गया है। राजेश कुमार को एनएच डिवीजन जोगिंद्रनगर, पवन कुमार को ईएनसी दफ्तर शिमला, शिव कुमार किलाड़ को पांगी और पूनम देवी को नाहन में ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए हैं।

पीडब्ल्यूडी ने 18 जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के भी नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। मुकेश कुमार को कोटला-बेहड़, रविठाकुर को नेरचौक, मेघा शर्मा को ईएनसी दफ्तर शिमला, अमनदीप को ईएनसी दफ्तर शिमला, कार्तिके छोना को चीफ इंजीनियर धर्मशाला, जसवीर सिंह को चीफ इंजीनियर दफ्तर हमीरपुर, राजीव कुमार को चीफ इंजीनियर दफ्तर धर्मशाला, अनीता देवी को चीफ इंजीनियर ऑफिस शिमला, इंद्र सिंह को चीफ इंजीनियर ऑफिस मंडी, विनोद कुमार भवारना डिवीजन, ओम चंद को गोहर, बबलू को 12 सर्कल नाहन, रंजना चौहान को नाहन, गिरेश ठाकुर को शिमला, इंदू देवी को शिमला, भागवन देवी को शिमला, लुदरमनी को करसोग और लाल सिंह को चीफ इंजीनियर मंडी जोन में तैनाती दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News