7 बोतल देसी शराब बरामद

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 11:56 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत देर रात पुलिस ने जगन्नाथ सपुत्र राम सराहे निवासी डड्डल, डाकघर नाहलियां तहसील खुण्डिया, जिला कांगड़ा, के घर के पास बनाए मुर्गीखाने में शक के आधार पर तलाशी लेने पर उपरोक्त व्यक्ति जगन्नाथ के मुर्गीखाने से पुलिस ने 7 बोतल देशी शराव मार्का पहाड़ी संतरा कुल 5250 एमएल शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए जगन्नाथ के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News