हमीरपुर में कोरोना के 69 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 10:02 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हमीरपुर जिला में वीरवार को कोरोना के 69 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें आरटी-पीसीआर टैस्ट में 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में बड़सर के गांव छपरोह में 11, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव दड़ूही में 8, जोलसप्पड़ क्षेत्र के गांव कोहला पलासरी में 5, भोटा और लाहड़ कोटलू में 3-3, नडियाणा-सडियाणा, पनयाली और धनेटा में 2-2 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनके अलावा गांव कोहडरा, हरसौर, गसौता, नाल्टी के गांव रोपा, परागपुर, भबरान, नादौन, ढांगू और मैडीकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में सुजानपुर के वार्ड नंबर-9 में 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 14 वर्षीय लड़की मैडीकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 34 और 55 वर्षीय दो महिलाएं तथा 59 वर्षीय व्यक्ति, गांव बारीं की 33 वर्षीय महिला और 38 वर्षीय व्यक्ति, हीरानगर हमीरपुर का 61 वर्षीय व्यक्ति और 54 वर्षीय महिला, पनयाली की 64 वर्षीय महिला और 39 वर्षीय व्यक्ति, बुधवीं के 53 और 65 वर्षीय दो व्यक्ति, गांव बेहा का 55 वर्षीय व्यक्ति, मनसाई क्षेत्र के गांव सदोह का 80 वर्षीय बुजुर्ग, सपनेहड़ा का 78 वर्षीय बुजुर्ग, मोहीं का 54 वर्षीय व्यक्तिए गांव दैण का 63 वर्षीय व्यक्ति, भोटा दैण की 20 वर्षीय युवती, चौकी कनकरी का 74 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, बरोटी की 61 वर्षीय महिला, बढेड़ा की 46 वर्षीय महिला, अप्पर हड़ेटा की 42 वर्षीय महिला और पनसाई की 58 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News