नलेटी में युवक से 68 ग्राम चरस बरामद की
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 11:37 AM (IST)

देहरा (राजीव) : देहरा पुलिस ने नलेटी के गांव बिला दा परो में एक 27 वर्षीय युवक से 68 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार देहरा पुलिस ने वीरवार देर शाम को थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की अगुवाई में गश्त पर थी। पुलिस को देखकर कर उक्त युवक घबरा गया और उसने वहां से भागने की कोशिश की पर पुलिस ने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 68 ग्राम चरस बरामद की। डी.एस.पी. देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।