हमीरपुर में पहले दीक्षांत समारोह में 66 विद्यार्थियों को मिला स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 04:00 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने अपना पहला दीक्षांत समारोह एनआईटी परिसर में मनाया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिरकत कर 66 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 50 को रजत पदक एवं 124 को उपाधियां बांटी। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर , यूनिवर्सिटी वीसी पीसी बंसल भी मौजूद रहें।
PunjabKesari
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राएं हिमाचली परिधान में नजर आए। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पुलवामा आंतकी हमले के बाद छात्रों को सीख देते हुए कहा कि जीवन दूसरो के लिए अर्पित करना चाहिए। क्योंकि एक जीवन देने का काम करता है तो एक उजाड़ने का काम करता है। लेकिन यह धर्म के खिलाफ होता है और ऐसा नहीं करना चाहिए। मेधावी छात्रों को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की मेहनत का फल है जिसे आज छात्रों को मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News