मनोह उपरला गांव में 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, हैप्पी क्लब ने कराया दाह संस्कार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 03:24 PM (IST)

हमीरपुर : मनोह गांव के 65 वर्षीय बजुर्ग की मौत होने पर हैप्पी क्लब धमरोल ने मंगलवार को उसका दाह संस्कार करवाया। कोरोना कि तीसरी लहर में जहां कोरोना संक्रमण का खतरा बड़ रहा है। वहीं अब फिर से मौत का आंकड़ा बढऩे लगा है। हालांकि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी ठीक ठाक है। बता दें कि हैप्पी क्लब धमरोल को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि मनोह उप्परला में 65 वर्षीय बुजुर्ग जोकि पिछले पांच-छह माह से बिमार चल रहा था। सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया, तो परिजन उन्हें बस्सी अस्पताल ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने जब बुजुर्ग को आॅक्सीजन लेवल चैक किया, तो ठीक निकला। ऐसे में बुजुर्ग को घर भेज दिया गया, लेकिन सोमवार रात्रि फिर से बुजुर्ग व्यक्ति को सांस की दिक्कत आई, तो परिजन उन्हें इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल ले गए जहां जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई व सोमवार देररात्रि ही उनकी मौत भी हो गई, जिसका अंतिम संस्कार हैप्पी क्लब के सदस्यों ने कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की देखरेख में किया गया। बताते चलें कि कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार में हैप्पी क्लब धमरोल विशेष भूमिका निभा रहा है। दिन-रात अपने कार्य में जुटा हुआ है। हैप्पी क्लब धमरोल जब से कोविड काल लगा है तबसे लगभग 43 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत होने पर उनका अंतिम संस्कार किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News