बिलासपुर में कोरोना के 65 नए मामले पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 10:29 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला में शुक्रवार को 65 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हंै, जिनमें से रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के माध्यम से 48 व आईजीएमसी शिमला से 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला में अभी तक कुल 3940 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3442 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 470 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। अब तक जिला बिलासपुर में 40 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। जिनमें 28 मौतें जिला में दर्ज की गई हैं जबकि 12 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दर्ज हैं।

शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से की जांच में सदर उपमंडल के तहत बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर से 30 वर्षीय महिला, सिनेमा कालोनी से 65 वर्षीय व्यक्ति, हाऊसिंग कालोनी से 30 वर्षीय व्यक्ति, सुंगल गांव से 17 वर्षीय युवक, 17 वर्षीय युवक, 51 वर्षीय व्यक्ति, बेलना गांव से 68 वर्षीय व्यक्ति, कोलडैम से 31 वर्षीय, 33 वर्षीय, 31 वर्षीय व्यक्ति, 25 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय व्यक्ति, 22 वर्षीय, डाबर गांव से 71 वर्षीय व्यक्ति, नौणी गांव से 71 वर्षीय व्यक्ति, दगसेच गांव से 70 वर्षीय महिला सवाड़ गांव से 24 वर्षीय युवक, कंदरौर गांव से 29 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय व्यक्ति, 8 वर्षीय बच्चा, 10 वर्षीय बच्ची, 10 वर्षीय बच्चा, 41 वर्षीय व्यक्ति, बिनोला गांव से 19 वर्षीय युवती, पंजगाई से 47 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय, झंडूता उपमंडल के तहत बैरीमियां गांव से 29 वर्षीय व्यक्ति, ज्योरा गांव से 57 वर्षीय व्यक्ति, बलोह गांव से 57 वर्षीय महिला, ऋषिकेश गांव से 50 वर्षीय महिला, बरठीं से 33 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय महिला, फगोटी गांव से 79 वर्षीय महिला, घुमारवीं उपमंडल के तहत कोठी गांव से 52 वर्षीय व्यक्ति, बाड़ी मझेड़वां से 30 वर्षीय महिला, भगेड़ गांव से 27 वर्षीय व्यक्ति, बछड़ी गांव से 47 वर्षीय व्यक्ति, डोमेहर गांव से 45 वर्षीय व्यक्ति, 76 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवती, बाला गांव से 35 वर्षीय व्यक्ति, घुमाणी गांव 28 वर्षीय व्यक्ति, डंगार से 63 वर्षीय महिला, कसोल गांव से 15 वर्षीय युवक, पडयालग गांव से 50 वर्षीय महिला, सोई गांव से 27 वर्षीय व्यक्ति व सलापड़ गांव से 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आईजीएमसी से आई रिपोर्ट के अनुसार झंडूता उपमंडल के तहत 59 वर्षीय, गाह गांव से 21 वर्षीय, 13 वर्षीय, बरसंड गांव से 44 वर्षीय, सदर उपमंडल के तहत बरमाणा से 39 वर्षीय, चांदपुर गांव से 41 वर्षीय, निचली साई से 59 वर्षीय, 84 वर्षीय, 54 वर्षीय, घुुमारवीं उपमंडल के तहत भपराल से 20 वर्षीय, लंजता गांव से 34 वर्षीय, 5 वर्षीय, 56 वर्षीय, 88 वर्षीय, 87 वर्षीय, 97 वर्षीय व मसौर गांव से 16 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि शुक्रवार को जिलाभर में रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के माध्यम से 406 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें 48 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि गत दिवस आईजीएमसी शिमला भेजे गए कुछ सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को आई है। रिपोर्ट के अनुसार 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News