Mandi: ट्रक से 600 पेटी बीयर बरामद, चालक गिरफ्तार व साथी फरार

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 09:03 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने रविवार रात को भवाना फोरलेन पर नाके के दौरान एक ट्रक से 600 पेटी बीयर बरामद की है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी बलदेव राज ने बताया कि जब नाके के दौरान ट्रक की तलाशी ली तो उसमें बीयर बरामद हुई।

बीयर पर फाॅर सेल इन पंजाब लिखा हुआ था। जब पुलिस ने चालक से बीयर का परमिट मांगा को वह इसे पेश नहीं कर पाया। जब पुलिस ने ट्रक को थाना ले जाने को कहा तो उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक प्रकाश चंद पुत्र भगत राम निवासी गांव कलर डाकघर औहर तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और बीयर कहां से लाई गई और कहां लेकर जानी थी, इसको लेकर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News