खोखे से 6 बोतल अवैध शराब बरामद
punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 11:47 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत गत रात पुलिस ने अश्वनी कुमार निवासी रखवाल अधवानी के मीट अंडे के खोखे से शक के आधार तलाशी लेने पर 6 बोतल देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी तिलकराज ने की है।