Shimla: इग्नू ने मनाया 38वां दीक्षांत समारोह, 59 विद्यार्थियों को डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट से नवाजा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 09:51 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के शिमला स्थित क्षेत्रीय केंद्र द्वारा आयोजित 38वें दीक्षांत समारोह में 59 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों को डिग्री, डिप्लोमा व सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह में डाॅ. यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, सोलन के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने इस दौरान इंस्टीच्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंजीनियर भवन के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित किया। हालांकि इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र शिमला से विभिन्न कोर्सिज में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से हिमाचल प्रदेश से कुल 11849 विद्यार्थी इस दीक्षांत समारोह में भाग लेने व डिग्री/डिप्लोमा सर्टीफिकेट प्राप्त करने के लिए योग्य पाए गए थे जिनमें से 1409 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था और 129 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपस्थिति की सहमति दी थी, जबकि दीक्षांत समारोह में 59 छात्र उपस्थित हुए, जिन्हें विशिष्ट अतिथि ने डिग्री, डिप्लोमा व सर्टीफिकेट प्रदान किए।

53 हजार से ज्यादा विद्यार्थी कर रहे हैं इग्नू में पढ़ाई
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. जोगिंद्र कुमार यादव ने क्षेत्रीय केंद्र शिमला की वर्ष 2024 की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा इग्नू की विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। क्षेत्रीय केंद्र की गत वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में वर्ष 2024 में पंजीकृत विद्यार्थियों की नामांकन संख्या 53 हजार से अधिक हो गई है जोकि एक सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए क्षेत्रीय केंद्र व अध्ययन केंद्रों पर नियमित तौर पर ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से छात्र शिकायत निवारण कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। दीक्षांत समारोह का संचालन सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. स्वप्निल गुप्ता ने किया व धन्यवाद प्रस्ताव अतिरिक्त निदेशक डाॅ. मोहन शर्मा ने प्रस्तुत किया।

सुनिष्का गुप्ता को इग्नू मुख्यालय दिल्ली में मिला गोल्ड मैडल
दीक्षांत समारोह में हिमाचल से बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुनिष्का गुप्ता को यूनिवर्सिटी के गोल्ड मैडल के लिए चुना गया है। सुनिष्का गुप्ता को इग्नू मुख्यालय दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में गोल्ड मैडल प्रदान किया गया।

77 वर्षीय ओम प्रकाश ने हासिल की चौथी मास्टर्स डिग्री, बोले-मैं इग्नू के कारण जिंदा हूं
इग्नू के दीक्षांत समारोह में 77 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी ओम प्रकाश ने एमए (अंग्रेजी) की उपाधि हासिल की। इग्नू से लंबे समय से अध्ययनरत ओम प्रकाश ने इससे पूर्व एमए (मनोविज्ञान), एमए (दर्शन शास्त्र) और एमए (समाज शास्त्र) की डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में वह एमबीए के कोर्स में अध्ययनरत हैं।

प्रदेश में  उच्च शिक्षा का प्रसार कर रहा इग्नू : प्रो. चंदेल
विशिष्ट अतिथि प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने अपने संबोधन में दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा के प्रसार में इग्नू के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक एवं विषम परिस्थितियों को देखते हुए उच्च शिक्षा के प्रसार में इग्नू द्वारा प्रदान की जा रही दूरस्थ शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने इग्नू द्वारा तैयार की गई अध्ययन सामग्री तथा विद्यार्थी सहायता सेवाओं के उत्कृष्ट संचालन की सराहना करते हुए शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली की सार्थकता पर बल दिया।

इन सैंटरों को भी मिला अवार्ड
दीक्षांत समारोह में क्षेत्रीय केंद्र शिमला द्वारा प्रदेश भर में संचालित 31 अध्ययन केंद्रों में से इग्नू अध्ययन केंद्र 1148 (राजकीय डिग्री महाविद्यालय, बंजार) को बैस्ट लर्नर सपोर्ट सैंटर अवार्ड से नवाजा गया, जबकि इग्नू अध्ययन केन्द्र 1140 (राजकीय डिग्री महाविद्यालय, ढलियारा, जिला कांगड़ा) को मोस्ट प्रोमिसिंग लर्नर सपोर्ट सैंटर अवार्ड 2024 तथा इग्नू अध्ययन केंद्र 1103 (राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री महाविद्यालय, सोलन) को मोस्ट वाइब्रैंट सपोर्ट सैंटर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News