एटीएम कार्ड हैक कर व्यक्ति के खाते से निकाले 56 हजार
punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 07:45 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): पुलिस थाना नालागढ़ के तहत एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड को हैक कर खाते से पैसे निकालने का मामला आया है। धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति ने बताया कि हरियाणा में किसी ने उसके खाते से 56 हजार रुपए निकाल लिए हैं जबकि उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही था। मॉडल टाऊन कालोनी किरपालपुर के रमेश चंद ने पुलिस में दी जानकारी में बताया कि वह 27 अगस्त को किरपालपुर में एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले।
जब अगले दिन दोबारा पैसे निकालने का प्रयास किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड हैक कर पैसे निकाल लिए गए। जब एंट्री करवाई गई तो पाया कि किसी व्यक्ति द्वारा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एटीएम से पैसे निकाले गए हैं। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस के पास एक व्यक्ति के खाते से पैसे निकालने की शिकायत आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।