शिमला में 54 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 03:45 PM (IST)

शिमला (जस्टा) : प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला जारी है। यहां एक के बाद एक लोगों की मौत हो रही है। शिमला में फिर एक महिला की कोरोना से मौत हो गई है। यह 54 वर्षीय महिला गुम्मा की रहने वाली थी। 17 अक्तुबर को महिला को डीडीयू अस्पताल लाया गया था, लेकिन महिला की हालत बिगडने के चलते उसे आईजीएमसी ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला के मौत की पुष्टि की। महिला की कोरोना रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आई थी। अब प्रशासन महिला के शव का पूरी प्रक्रिया के साथ दाह संस्कार करवाएगी। प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 261 पहुंच गया है। हांलाकि हिमाचल में दोपहर तक कोरोना का एक भी मामला नहीं आया हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।