Shimla: पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 मामलों में चिट्टे के साथ दबोचे 5 युवक
punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 12:26 PM (IST)
 
            
            शिमला (संतोष): शिमला जिला में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 48.12 ग्राम चिट्टे क साथ 5 युवकों को दबोचा है। इनमें से 2 युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस की स्पैशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिमला के आईएसबीटी बस अड्डे के पास एक होमस्टे में दबिश दी, जहां ठहरे 2 युवकों के कब्जे से 44.950 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों तस्करों द्वारा स्थानीय युवकों को चिट्टा सप्लाई करने की बात सामने आई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अश्वनी राणा (22) पुत्र ओम पाल और अभिषेक (21) पुत्र मांगे राम निवासी न्यू गोपाल नगर, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बालूगंज पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गाड़ी से चैकिंग के दौरान मिला 3.17 ग्राम चिट्टा
दूसरे मामले में नेरवा पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस टीम ने एक वाहन चैकिंग के दौरान 3.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस नेरवा के पास स्लाइडिंग प्वाइंट पर मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने भट्टीनाला से नेरवा की ओर आ रही एक बोलेरो कैम्पर (HP 08ए-2578) को चैकिंग के लिए रोका। उक्त वाहन में 3 युवक सवार थे। पुलिस ने जब तलाशी ली तो इस दौरान उनके कब्जे से 3.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवकों की पहचान प्रज्वल (29) निवासी गांव दियानलड़ी, डाकघर नेरवा, उपेंद्र (32) निवासी गांव बगासन, डाकघर रुसलाह जिला शिमला और परवेश (30) निवासी गांव भदरेट, डाकघर भपराल, जिला बिलासपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            