Bilaspur: जिला की 5 विभूतियाें को ‘काले बाबा सजग प्रहरी सम्मान’ से किया सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 03:29 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक सम्मान बैठक जिला की पंजाब सीमा से सटे मां नयनादेवी जी के चरणों में स्थित ऐतिहासिक गांव मजारी की ग्राम पंचायत के सभागार में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कला मंच के प्रधान सुरेंद्र मिन्हास ने की तथा मंच संचालन महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर ने बेहतरीन अंदाज में किया।

दीप प्रज्जवलन के बाद सीता जसवाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। आयोजन में क्षेत्र की पांच विभूतियों को माता की चुनरी, बैज, पुष्पाहार, प्रमाणपत्र और मंच द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का 1-1 सैट भेंट कर सभी को काले बाबा सजग प्रहरी सम्मान-2024 से सुशोभित किया गया।

ये प्रतिष्ठित सम्मान पंचायत मजारी के उपप्रधान सरदार दीदार सिंह, मजारी के पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह दियोल, मजारी वार्ड बीडीसी सदस्या मनु देवी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान सरदार स्वर्ण सिंह व कमेटी सचिव कैप्टन सरदार हिम्मत सिंह को प्रदान किए गए। कार्यक्रम में लेखक परमजीत सिंह कोविद ‘कहलूरी’ द्वारा लिखी अपनी निजी छठी पुस्तक ‘दोहा सागर’ का लोकार्पण मंच के सदस्यों व गण्यमान्य विभूतियों द्वारा मजारी गांव के बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News