Bilaspur: निहारी में दो कारों में हुई टक्कर
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 12:47 PM (IST)
भराड़ी, (राकेश): निहारी चौक पर 2 कारों में जोरदार टक्कर हो गई, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई गम्भीर चोट नहीं लगी है। बता दें नैशनल हाईवे-103 शिमला-मटौर पर निहारी चौक पर 2 कारों में टक्कर हो गई। यह टक्कर तब हुई जब एक स्विफ्ट कार जोकि घुमारवीं की तरफ से आई और हमीरपुर की तरफ जा रही थी।
कार जब निहारी चौक के पास पहुंची तो हमीरपुर की तरफ से एक आल्टो कार आई, जिसने बरठीं की तरफ जाना था। इन दोनों कारों में निहारी चौक पर जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों कारों का नुक्सान हुआ है।
पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची लेकिन दोनों पक्षों की बाद में आपस में सुलह हो गई।