Bilaspur: जहरीली वस्तु का सेवन करने से रोपड़ी व हटवाड़ में 2 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:13 PM (IST)

भराड़ी, (राकेश): भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हटवाड़ व रोपड़ी में दो लोगों की जहर निगलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हटवाड़ के अंतर्गत आने वाले गांव हटवाड़ के एक व्यक्ति ने दोपहर के समय घर पर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

परिजनों को जब पता चला तो वो उसे बलद्वाड़ा अस्पताल ले गए, परन्तु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नवीन कुमार (45) पुत्र हेम राज निवासी हटवाड़ तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं भराड़ी पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

मामले वहीं ग्राम पंचायत तडौन के अंतर्गत आने वाले गांव रोपड़ी के एक व्यक्ति ने दोपहर के समय घर पर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों को जब पता चला तो वो उसे भराड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सक ने उसे हमीरपुर मैडीकल कालेज रैफर किया जहां शाम के समय उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान प्रकाश चन्द पुत्र गुजू राम निवासी गांव रोपड़ी डाकघर तडौन तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं भराड़ी पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। दोनों मामलों की पुष्टि डी.एस.पी. घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News