Bilaspur: इस दिन बरमाणा व घारटोह के आसपास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 02:21 PM (IST)

बिलासपुर, (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल-1 के सहायक अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि 10 दिसम्बर को विद्युत अनुभाग वैरी के 11 के.वी. फीडर बरमाणा की बिजली लाइनों के आसपास के पेड़ों की काट-छांट व अन्य मुरम्मत कार्य के चलते बरमाणा, कैंची मोड़, लघट, वैरी-रजादियां व इनके आसपास लगते क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

वहीं पंजगाई अनुभाग के तहत भी इसी कार्य के चलते गांव हुडू, जिरख, विष्णु, धार-टटोह, डिव-हवाणी, द्रो वड़, सालग जुरासी, टिकरी, धार रोलर प्लांट व आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।

उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि शटडाऊन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News