Bilaspur: इस दिन बरमाणा व घारटोह के आसपास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 02:21 PM (IST)
बिलासपुर, (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल-1 के सहायक अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि 10 दिसम्बर को विद्युत अनुभाग वैरी के 11 के.वी. फीडर बरमाणा की बिजली लाइनों के आसपास के पेड़ों की काट-छांट व अन्य मुरम्मत कार्य के चलते बरमाणा, कैंची मोड़, लघट, वैरी-रजादियां व इनके आसपास लगते क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं पंजगाई अनुभाग के तहत भी इसी कार्य के चलते गांव हुडू, जिरख, विष्णु, धार-टटोह, डिव-हवाणी, द्रो वड़, सालग जुरासी, टिकरी, धार रोलर प्लांट व आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि शटडाऊन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।