Bilaspur: नयनादेवी से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 10:01 AM (IST)
नयनादेवी, (मुकेश)। कोलांवाला टोबा से ठीक 2 किलोमीटर दूर एक आर्टिगा गाड़ी अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गई। जानकारी के अनुसार बंगा पंजाब से श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए आए थे तथा वापस दर्शन करके अपने घर बंगा जा रहे थे कि ठीक कोलांवाला टोबा से 2 किलोमीटर पीछे उनकी गाड़ी पलट कर एक छोटी सी खाई में गिर गई तथा गाड़ी का नुक्सान हुआ परंतु गाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित पाए गए।
श्रद्धालुओं का कहना है कि वह माता श्री नयनादेवी जी के दर्शन करके वापस जा रहे थे कि अचानक एक मोड़ पर एक ट्रक से पास लेते हुए उनकी ब्रेक नहीं लगी जिसके चलते दाएं तरफ एक खाई के पास गाड़ी लुढ़क गई। सूचना मिलते ही पुलिस के एस.एच.ओ. बलबीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।