Mandi: जिंदा जला कमरे में सो रहा 46 वर्षिय हरिया राम, मौके पर बुलाई फोरैंसिक टीम
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 07:39 PM (IST)
नेरचौक (स.ह.) : बल्ह विधानसभा क्षेत्र के चक्कर में एक व्यक्ति की जिंदा जल जाने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया है कि चक्कर निवासी पवन कुमार पुत्र हरिया राम (46) कमरे में हीटर लगाकर सोया करता था।
सोमवार रात्रि को भी वह हीटर लगाकर सोया हुआ था जिससे बिस्तर में आग लग गई। मंगलवार सुबह जब मृतक की भाभी रोजाना की तरह उसे खाना देने के लिए कमरे में पहुंची तो पवन कुमार अधजली अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फोरैंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। तहसीलदार बल्ह विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए बतौर राहत राशि जारी कर दी गई है।