हिमाचल में कोरोना के 46 नए पॉजिटिव केस, 27 मरीजों ने जीती जंग

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 10:20 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना के 46 मामले आए हैं, वहीं 27 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। प्रदेश में आए नए संक्रमितों में कांगड़ा के 16, मंडी के 11, शिमला के 5, कुल्लू के 4, किन्नौर व सोलन के 3-3, सिरमौर 2 और ऊना व बिलासपुर के 1-1 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58,545 पहुंच गया है। वर्तमान में 263 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। अब तक 57,287 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में अभी तक कुल 10,90,011 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,31,330 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 6,728 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 6,551 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 138 की रिपोर्ट आना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News