Una: जुए की सजी थी महफिल और लग रहे थे दांव, फिर पुलिस का पड़ गया छापा...4 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 02:51 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब पुलिस थाना के अंतर्गत कटौहड़ कलां में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्रवासी युवकों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से 3550 रुपए नकद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अम्ब-ऊना रोड पर स्थित कटौहड़ कलां में पुलिस की एक टीम देर रात गश्त पर थी। रात करीब 12 बजे पुलिस कर्मियों ने खड्ड के पास झाड़ियों में एक जगह रोशनी देखी। शक होने पर जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पाया कि 4 युवक गोल घेरा बनाकर बैठे थे और ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे। पुलिस को अचानक अपने पीछे देखकर जुआरी घबरा गए और उन्होंने ताश के पत्ते व नकदी जमीन पर फैंककर भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से ही सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को मौके पर ही दबोच लिया।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनकी पहचान अवदेश कुमार (28) निवासी गांव घनारी पट्टी वालुशंकर व जिला संभल, दिनेश कुमार (33) निवासी गांव अरोला, डाकघर नगला, तहसील घनौर व जिला संभल, हंसराज (25) निवासी गांव मंजगाला, तहसील औला व जिला बरेली और हुकम सिंह (24) निवासी गांव सुरायेसावला, तहसील विलासी व जिला बदायूं के रूप में की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News