NIT हमीरपुर के छात्र की मौत मामले में गिरफ्तार 4 युवक कोर्ट में पेश, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 10:42 PM (IST)

हमीरपुर (पुनीत): राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में नशे की ओवरडोज से एमटैक छात्र की मौत के मामले में गिरफ्तार 4 युवकों पर धारा 304 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस मामले में मृतक सूजल शर्मा के पिता सुशील शर्मा निवासी गांव पंजगाईं जिला बिलासपुर ने हमीरपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके बेटे को नशा करवाया गया था। वहीं मामले में गिरफ्तार चारों युवकों रजत शर्मा, इशांत राणा, वर्णित वर्मा व वरुण शर्मा को पुलिस ने हमीरपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 27 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

एनआईटी प्रबंधन पर भी उठ रहे सवाल 
बता दें कि एनआईटी हमीरपुर में करीब साढ़े 4 हजार छात्र अध्ययनरत हैं। नशा माफिया के लिए एक ही जगह पर इतनी बड़ी मार्कीट आसानी से मिलने के कारण यहां नशे का कारोबार पिछले कई वर्षों से फलफूल रहा है। एनआईटी के आसपास के जंगलों में भी शाम को महफिलें जमती हैं। अब इस मामले के सामने आने के बाद एनआईटी प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं। 

गहनता से मामले की छानबीन कर रही पुलिस : एसपी
एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि मृतक युवक के पिता की शिकायत पर 4 युवकों पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है। नशा माफिया को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News