सुंदरनगर में बर्फबारी से 103 पेयजल योजनाएं प्रभावित, IPH विभाग ने 94 की बहाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 04:17 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुए भारी हिमपात के कारण आईपीएच विभाग सुंदरनगर डिवीजन में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी, जिसे मौसम साफ होने के बाद विभाग द्वारा बहाल कर कई गांवों की पानी की आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया है। आईपीएच विभाग के सुंदरनगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र के निहरी, रोहांडा, सरोहा, बलग व किंदर आदि में हुई भारी बर्फबारी के कारण विभाग की 103 पेयजल योजनाएं बाधित हुईं थीं। विभाग के कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य करते हुए लगभग 95 प्रतिशत योजनाओं को पुन: चालू कर दिया गया है।
PunjabKesari, Pipe Line Image

उन्होंने कहा कि अभी क्षेत्र में 9 योजनाएं आंशिक रूप से बंद हैं, जिनमें एक से 2 फुट बर्फबारी होने के कारण विभाग के कर्मचारियों को काम करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी बंद पड़ी हुईं पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयासरत हैं, जिन्हें जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश और बर्फबारी का दौर दोबारा वापस लौट आया है लेकिन विभाग के प्रयास निरंतर जारी हैं।
PunjabKesari, Pipe Line Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News