खुशखबरी : हिमाचल में एक साथ 4 कोरोना मरीज हुए ठीक, 32 रह गए एक्टिव केस

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 10:47 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के लिए शनिवार को एक अच्छी और राहत भरी खबर आई है। हिमाचल में आज कोरोना पॉजीटिव 4 लोग स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना पॉजीटिव 4 मरीजों के स्वस्थ होने से अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 36 से घटकर 32 पर पहुंच गया है। पॉजीटिव से नैगेटिव हुए मरीजों में 2 चम्बा (बद्दी से आए ड्राइवर और कंडक्टर), मंडी जिला का जोगिंद्रनगर निवासी एक युवक और सरकाघाट की एक महिला है, जिसके बेटे का आईजीएमसी में कोविड संक्रमण के चलते निधन हो गया था।

980 संदिग्धों के सैंपल लिए, 602 की रिपोर्ट नैगेटिव

शनिवार को कोरोना संदिग्धों के 980 सैंपल लिए गए, इनमें से 602 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, जबकि 377 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इस दौरान आईजीएससी से कोरोना के  57 सैंपल, टांडा में 169, नेरचौक मंडी में 209, सीआरआई कसौली में 289 और आईएचबीटी पालमपुर में 152 सैंपल टैस्टिंग के लिए लगाए थे। बता दें कि शनिवार को कांगड़ा और हमीरपुर जिला में सामने आए 2 मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 78 पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News