कांगड़ा में 3 जगहों पर चिट्टे के साथ 4 गिरफ्तार, ड्रग्स मनी भी बरामद
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 08:46 PM (IST)

ठाकुरद्वारा/धर्मशाला/गग्गल (गगन/ब्यूरो/अनजान): कांगड़ा जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर चिट्टे के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी से ड्रग्स मनी भी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक नशा तस्कर को चिट्टे व ड्रग्स मनी सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स फील्ड यूनिट कांगड़ा के एडीशनल एसपी रजिंद्र शर्मा ने बताया कि गत रात एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम डमटाल थाना के अंतर्गत गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक स्कूटी सवार व्यक्ति नशे की सप्लाई देने जा रहा है। इस दौरान नाका लगाकर वाहनों की जांच की गई तो स्कूटी (एचपी 97-3409) पर सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 10.1 ग्राम चिट्टा व 8500 रुपए ड्रग्स मनी बरामद हुई। आरोपी की पहचान शमशेर सिंह निवासी डमटाल तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।
पुलिस थाना गग्गल और रक्कड़ के अंतर्गत चिट्टे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 107.13 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया है। एसपीकांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना गग्गल के तहत 2 व्यक्तियों को 104.22 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान टोनी (40) निवासी मुरादपुर तहसील और जिला तरनतारन (पंजाब) और दूसरे आरोपी की पहचान अजय (23) निवासी ग्राम गुहरा पोस्ट आफिस मतलाहड़ तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने आरोपी राहुल चौधरी निवासी कटयालू डाकघर देहरियां तहसील ज्वालामुखी को 2.91 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here