Mandi : चिट्टा मामले में बीडीओ ऑफिस के आऊटसोर्स कर्मचारी सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 05:32 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): सराज के भलवाड़ में पकड़े गए 38 ग्राम चिट्टा प्रकरण में पुलिस ने अब 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक बीडीओ ऑफिस में आऊटसोर्स पर तैनात कर्मचारी, 2 टैक्सी ऑप्रेटर, जबकि 1 बागवान है। गौर रहे कि पुलिस ने 15 फरवरी को थुनाग निवासी रूबल ठाकुर और संदीप कुमार को 38 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था।
इसके बाद पुलिस ने इनकी कॉल और बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल खंगाली, जिससे पता चला कि इनके तार कुछ अन्य लोगों से भी जुड़े हुए हैं। इसी आधार पर पूछताछ और सबूत एकत्रित करने के बाद जंजैहली पुलिस ने इन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि ये आरोपी नशेड़ियों को चिट्टा सप्लाई करते थे। बता दें कि इस प्रकरण में करीब एक दर्जन संदिग्ध नशेड़ी पुलिस के राडार पर हैं। एसडीपीओ करसोग ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में ढीम गांव का लवली, झरोठी गांव का राजेंद्र कुमार, दुसांधी गांव का पवन कुमार और झपलोह गांव का भूपेंद्र पाल शामिल है, जिन्हें गिरफ्तार किया है।