मनाली में 21.12 ग्राम चिट्टा बरामद, पंजाब पुलिस के जवान सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 05:01 PM (IST)

कुल्लू (संजीव/दिलीप/शंभू): मनाली पुलिस ने चिट्टे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 2 अलग-अलग मामलों में की है। पहले मामले में मनाली की पुलिस टीम ने गोम्पा रोड मनाली में गश्त के दौरान अमृतसर पंजाब निवासी विक्रम सिंह (46) पुत्र सरदार मनमोहन सिंह, कपिल (30) पुत्र प्रेमनाथ व सतनाम सिंह (21) पुत्र महेन्द्र सिंह के कब्जे से 16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं दूसरे मामले में मनाली पुलिस ने गश्त के दौरान डीएवी स्कूल रांगड़ी के समीप गुरवन्त सिंह उर्फ गुरी (29) पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर नसेहरा पनुआ तहसील व जिला तरनतारन, पंजाब के कब्जे से 5.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। गुरवन्त सिंह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर पुलिस लाइन अमृतसर में तैनात है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here