बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को 37 करोड़ का नुकसान, अभी भी मौसम का सितम जारी

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 05:20 PM (IST)

शिमला : हिमाचल के किसानों बागवानों को अभी तक बारिश व ओलावृष्टि से 37 करोड़ का नुकसान हो चुका है। मौसम की मार अभी भी जारी है। जिसके चलते ऊपरी इलाकों में ओलावृष्टि से सेब व अन्य फलों को भारी नुकसान पहुंचा है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश से गेंहू की फसल पर मार पड़ रही है। सब्जियों के दाम भी किसानों को बहुत कम मिल रहे है। जिससे किसान परेशान है। कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कण्डेय ने बताया कि प्रथम चरण के आंकलन में हिमाचल की कृषि बागवानी को 37 करोड़ का नुकसान हो चुका है। जबकि अभी भी मौसम का सितम जारी है। कृषि विभाग के अधिकारियों को फसलों के नुकसान के आंकलन के आदेश दे दिए है। गोभी व मटर के किसानों को मिल रहे कम दामों का मामला भी सरकार के विचाराधीन है। सरकार कोशिश कर रही है कि सब्जियों को बाहर राज्यों की मंडियों में भेजा जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News