Mandi: पुलिस ने रुकने का इशारा किया ताे नाका तोड़कर भगा दी कार, सेना के जवान सहित 3 युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 03:17 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार देर रात एक नाटकीय घटनाक्रम में पुलिस ने नाका तोड़कर भाग रहे तीन युवकों को पीछा कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनकी कार से 12.1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। चिंता की बात यह है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक भारतीय सेना का जवान भी है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस के एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में एक टीम ने देहवी स्थित फोरलेन पर नाका लगा रखा था। देर रात बिलासपुर की ओर से आ रही एक कार (एचपी 31ए-7307) को जब पुलिस ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे तेजी से भगा लिया और नाका तोड़कर फरार हो गया।

कार सवारों की इस हरकत से पुलिस को उन पर संदेह हुआ और टीम ने तुरंत उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने बोबर कैंची मोड़ के पास कार को सफलतापूर्वक रोक लिया। जब कार की गहनता से तलाशी ली गई तो पिछली सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 12.1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने कार में सवार तीनों युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सेजल ठाकुर निवासी गांव पलोहटा, अक्षत शर्मा निवासी गांव सकराह और गौरव निवासी बाड़ी, तहसील सुंदरनगर व जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सेजल ठाकुर भारतीय सेना में कार्यरत है।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की आगामी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News