कार चोरी मामले में 3 शातिर गिरफ्तार, ढली टनल के पास दिया था वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 10:23 PM (IST)

शिमला (जस्टा): राजधानी के ढली टनल के समीप से कार चोरी करने वाले शातिरों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर शिमला व चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। बीते दिन शिमला ढली थाना में कार चोरी का मामला दर्ज हुआ था। थाना ढली में भगवान पाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके भतीजे ने कार (एचपी 09-7997) को ढली टनल के समीप पार्क किया था। इसी बीच कोई मौके से वाहन को चुरा ले गया, ऐसे में पुलिस ने जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर 3 युवकों को पकड़ लिया है। पुलिस की तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने चोरी कार की बरामद
पुलिस पता लगा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। पुलिस ने चाेरी हुई कार को भी बरामद कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। राजधानी की अगर बात की जाए तो यहां पर पहले भी कई मामले गाड़ी चोरी के सामने आए हैं। हालांकि पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वालों का कई बार पर्दाफाश किया है लेकिन अभी भी कुछ शातिर फिर से शहर में सक्रिय हो गए हैं। कुछ शातिर ऐसे भी हैं जोकि गाड़ियों से तेल तक निकाल लेते हैं।
शातिरों ने गाड़ी के टायर किए चोरी
उधर, छोटा शिमला थाना में पंथाघाटी के रहने वाले अमित नामक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी गाड़ी के कोई शातिर 4 टायर चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी (एचपी 62-2059) को सड़क किनारे पार्क किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या बोलीं एसपी शिमला
एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ढली थाना क्षेत्र से कार चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। इनके पास से कार भी बरामद कर ली है। पुलिस की पूछताछ जारी है। छोटा शिमला थाना में जो टायर चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में भी जल्द ही शातिरों का पता लगाया जाएगा। मामले की जांच जारी है। चोरी करने वाले शातिरों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here