Una: गगरेट में वन माफिया पर शिकंजा, 60 क्विंटल अवैध लकड़ी से लदीं 3 गाड़ियां जब्त

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 10:12 PM (IST)

गगरेट (हनीश): ऊना जिले के उपमंडल गगरेट में वन माफिया के खिलाफ वन विभाग और पुलिस ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है। वीरवार देर शाम चलेट गांव में नाका लगाकर टीम ने अवैध रूप से ले जाई जा रही करीब 60 क्विंटल लकड़ी से लदी 3 पिकअप गाड़ियों को पकड़ा।

जानकारी के अनुसार वन विभाग को क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और चलेट गांव के पास नाका लगाया गया। देर शाम जब 3 पिकअप गाड़ियां वहां से गुजरीं तो उन्हें जांच के लिए रोका गया। जांच में पाया गया कि गाड़ियों में प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी (जापानी शहतूत, सरिन्ह और कांवल) अवैध रूप से भरकर ले जाई जा रही थी।

टीम ने मौके पर ही तीनों गाड़ियों को लकड़ी सहित कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से वन माफिया में हड़कंप मच गया है। मामले की पुष्टि करते हुए रेंज ऑफिसर पूर्ण चंद ने कहा कि हमारी टीम लगातार नाकेबंदी और छापेमारी कर रही है। प्रदेश की बहुमूल्य वन संपदा की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वन संपदा की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे नुक्सान पहुंचाने वालों के खिलाफ हम किसी भी हद तक सख्ती बरतेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay