Sirmaur: यमुना नदी की तेज लहराें के बीच 5 घंटे चला रैक्स्यू ऑप्रेशन, मौत के मुंह से वापस लौटे 3 किशोर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:46 PM (IST)

पांवटा साहिब/नाहन (आशु): सिरमाैर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत रामपुरघाट के समीप यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण 3 किशोर नदी के तेज बहाव के बीच फंस गए। गनीमत यह रही कि समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई और कई घंटे तक चले रैस्क्यू ऑप्रेशन के बाद पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम के संयुक्त प्रयासों से तीनों किशोरों को मंगलवार-बुधवार मध्य रात्रि करीब अढ़ाई बजे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह घटना आईआईएम रामपुरघाट के पास सामने आई। 

जानकारी के अनुसार जब ये तीनों किशाेर मंगलवार देर शाम यमुना नदी किनारे गए थे, तब पानी का स्तर सामान्य था, लेकिन कुछ ही देर बाद नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। इसके चलते तीनों किशोर पानी के तेज बहाव के बीच घिर गए और उनकी जान जोखिम में पड़ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना पुरूवाला को दी। सूचना मिलते ही थाना के अतिरिक्त एसएचओ जीत राम के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर टीम ने पाया कि तीनों किशोर करीब 500-600 मीटर दूर पानी के बीच फंसे हुए हैं। पानी की गहराई और गति इतनी अधिक थी कि उन्हें निकालना आसान नहीं था। लिहाजा स्थानीय गोताखोरों असरार, जुबिन और शोएब को भी बुलाया गया। करीब 5 घंटे तक चले इस रैस्क्यू ऑप्रेशन में इन गोताखोरों ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टायर ट्यूबों की मदद से बड़ी मुश्किल से तीनों किशोरों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

रैस्क्यू किए गए इन किशोरों की पहचान प्रियांशु (17) पुत्र सोमपाल, निवासी टोडरपुर, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) (वर्तमान में रामपुरघाट, पांवटा साहिब निवासी), अभी (15) पुत्र अजब सिंह निवासी गंगोह, तहसील नकुड़, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) (वर्तमान में गुरुमुख पट्टी नत्था, रामपुरघाट, पांवटा साहिब निवासी) और कुणाल (14) पुत्र संजय निवासी जोहाड़ी, तहसील बड़ौत, जिला बागपत (वर्तमान में राम मंदिर, रामपुरघाट, पांवटा साहिब निवासी) के तौर पर हुई है। इस रैस्क्यू ऑप्रेशन में पुलिस टीम के सदस्य हैडकांस्टेबल भूपेंद्र, दयाल, मुकेश, संजय कुमार, प्रीतम और संजू आदि शामिल रहे।

उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी तीनों किशोरों को सफलतापूर्वक रैस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बरसात के मौसम में नदी किनारे जाने से परहेज करें। अचानक पानी का बहाव बढ़ रहा है, इससे जान खतरे में पड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News