10वीं के फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल करने वाले 3 डाकपाल बर्खास्त
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 09:42 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा में फर्जी दस्तावेज लगाकर सेवाएं दे रहे 3 डाकपाल को डाक विभाग ने बर्खास्त कर दिया गया है। तीनों ने दसवीं का जाली प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल की थी। इसके बारे में जानकारी मिलते ही डाक विभाग ने जांच शुरू की थी तथा अब तीनों को बर्खास्त कर दिया गया है। कुछ समय पूर्व आरंभिक जानकारी के बाद इन्हें सस्पैंड किया गया था लेकिन अब इन्हें सेवाओं से बाहर कर दिया गया है। इनमें से 2 डाकपाल हरियाणा राज्य से संबंधित हैं और एक डाकपाल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जुलाई, 2022 में इन सभी ने फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर शाखा डाकपाल की नौकरी हासिल की थी। इसके बाद इन तीनों के खिलाफ पुलिस में भी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी जांच पूरी होने के बाद डाक विभाग ने अपनी तरफ से कार्रवाई करके बर्खास्त कर दिया गया है। मामले की पुष्टि डाक विभाग अधीक्षक संजय कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here