जोगिंद्रनगर में नगर परिषद अध्यक्ष कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे 3 पार्षद, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 12:25 AM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमिता): जोगिंद्रनगर नगर परिषद के 2 भाजपा समर्थित तथा 1 आजाद पार्षद ने नगर परिषद में अपने वार्डों की अनदेखी को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। तीनों पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के गठन को 6 माह का समय बीत रहा है लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष बार-बार आग्रह करने के बावजूद मीटिंग नहीं बुला रही हैं, जिससे उनके वार्डों के सारे विकास कार्य रुके पड़े हैं।

वार्ड नंबर-2 के पार्षद राजीव कुमार, वार्ड नंबर-3 की पार्षद प्रेरणा ज्योति तथा वार्ड नंबर-4 की पार्षद शिखा ने कहा कि जनवरी माह में नगर परिषद ने कामकाज संभाला था। नगर परिषद की पहली बैठक 4 फरवरी को बुलाई गई थी लेकिन उसकी सूचना तीनों को नहीं दी गई। उसके बाद दूसरी बैठक अध्यक्ष ने बुलाई लेकिन लम्बा इंतजार करवाने के बाद न अध्यक्ष आईं और न ही उपाध्यक्ष। उसके बाद से तीनों बार-बार बैठक को लेकर आग्रह कर रहे हैं लेकिन अध्यक्ष बैठक नहीं बुला रही हैं जिससे 6 माह से वे अपने वार्डों का विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं।

हालांकि गत माह शहरी निकाय विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज जोगिंद्रनगर दौरे पर आए थे तब उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष को माह में 2 बार नहीं तो एक बैठक तो अवश्य करने का सुझाव दिया था लेकिन नगर परिषद में एक भी बैठक नहीं बुलाई गई। पार्षदों ने कहा कि अगर अब भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो इससे भी बड़ा कदम उठाया जाएगा। पार्षदों ने कहा कि उन्हें कोई पता नहीं कि क्या ग्रांट स्वीकृत है और क्या अब खर्च की जाएगी।

नगर परिषद जोगिंद्रनगर की अध्यक्ष ममता कपूर ने कहा कि कोरोना के चलते बैठक संभव नहीं थी। 7 वार्डों में 55 लोग संक्रमित हुए और जिनकी मौत हुई उनका अंतिम संस्कार भी नगर परिषद ने किया है। 1 करोड़ 20 लाख रुपए के टैंडर लगाए गए हैं। हाऊस की बैठक 14 जुलाई को बुलाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News